गढ़ कार्तिक मेला 2024 : गंगा आरती का होगा लाइव प्रसारण!

https://www.dhartikgod.page/2024/10/live-aarti-kartik-mela-hapur-news.html
हापुड़। (निस) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला पंचायत गंगा कार्तिक मेले का भव्य रूप से आयोजन करेगा। मेले के लिए डेढ़ करोड़ रूपये की पहली किस्त मिली है। मेले के आयोजन के लिए जिला पंचायत ने 3.29 करोड़ रुपये का टेेंडर जारी कर दिया है।

इस बार 9 से 19 नवंबर तक गढ़ मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न राज्यों से 30 से 35 लाख श्रद्धालु यहां आते हैं और मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनते हैं। मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मेले में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि जाम की समस्या से बचा जा सके।  गंगा के स्रोतों पर अस्थाई पुल बनाकर पूरे मेले को सड़कों से जोड़ा जाएगा। 

जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हूण ने बताया कि गंगा मेले के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एलईडी के साथ हाईमास्ट लाइटें, लेजर शो, गंगा आरती का लाइव प्रसारण के अलावा और नए आकर्षण भी मेले में शामिल किए जाएंगे।