मत्स्य पालकों एवं मछुवा समुदाय को नाव के लिए सब्सिडी मिलेगी !

प्रतीकात्मक फोटो (गूगल से साभार)

हापुड़। मत्स्य विभाग ने  वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत से मत्स्य पालकों एवं मछुवा समुदाय के व्यक्तियों को लाभानवित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु दिनांक 01-07-2024 से दिनांक 21-07-2024 तक विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in खोला गया है। इस पोर्टल के माध्यम से मत्स्य पालको एवं मछुवा समुदाय के व्यक्तियों द्वारा निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। योजना की अधिक  जानकारी के लिये आवेदक जनपदीय कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण कमरा नं0  221, 222 द्वितीय तल विकास भवन, हापुड में संपर्क कर सकता है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण हापुड द्वारा दी गई है।