एटीएमएस इंस्टीट्युट में नये छात्रों के सम्मान में भव्य आयोजन किया गया  

 

हापुड। (निस) समाचार है कि एटीएमएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के फार्मेसी डिपार्टमैंट में नवाआगुंतक स्टूडैंटस के सम्मान में फे्रशर पार्टी ‘अभ्युदय’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मि0 फे्रशर और मिस फे्र्रशर से छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। नरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता प्रगट की।