हापुड़। (निस) 25 फरवरी। हापुड़ शहर कोतवाली में एस एच ओ संजय पांडेय ने समाधान दिवस पर आमजन की शिकायतों पर त्वरित गति से निर्णय लिये। 26 जनवरी 2023 को शहर कोतवाली में आगन्तुकों के लिए एक नये परिसर का उदघाटन किया गया था, उसी में यह समाधान दिवस आयोजित किया गया।
आपने भेंट वार्ता में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्नेह प्रदर्शित करते हुए डीकेजी वरिष्ठ नागरिक परिवार के संयोजक सत्य प्रकाश गर्ग से कहा कि यदि वह तथा उनके साथी चाहें तो कभी भी इस प्रांगण में या अन्य कहीं भी आ सकते हैं, मैं उपस्थित होकर उनकी कोई भी समस्या जो मेरे स्तर से हल हो सकेगीए उसे हल करने का प्रयास करूंगा।