टिमटिमाते तारों के अंदर क्या है ??

https://www.dhartikgod.page/2019/12/timatimaate-taaron-ke-andar-ky-G3WrXA.html

टिम-टिम करते तारे अपने में बहुत कुछ ऐसा छिपाए हैं जो हैरानी पैदा करता है। तारों की राख में हीरे छिपे हैं तो सूरज जैसा बड़ा तारा लौह, निकिल, टाईटेनियम, सिलिकॉन, सोडियम जैसी महत्वपूर्ण धातुएं समाएं हुए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बेर्कले के खगोलशास्त्री डेवरा फिजर के अनुसार हमारी आकाशगंगा में टिमटिमाते तारे बड़ी मात्रा में कोई न कोई धातु लिये हुए होते हैं। इसके अलावा चमकते तारों में लगातार ऐसी क्रियाएं होती रहती हैं जो धातुओं को पहले विखंडित करती हैं फिर अधिक ताप के कारण उन्हें पिघला कर बड़ा आकार देती है और एक धातु का गोला बन जाता है। स्पेस टेलिस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट, बाल्टीमोर के वैज्ञानिक जेफ वेलेन्टी के अनुसार यह धातु कण एक तरह से चमकते सितारे के बीज हैं जो तारे के आकार को बढ़ाते हैं और नए तारे को जन्म देते हंै। रोचक बात यह है कि हमारा सूरज अन्य तारों की तरह ही भरपूर धातु समेटे हुए हैं। हालांकि तारों में कई धातुएं पाई हैं मगर पांच धातुएं ही प्रमुखता से पाई जाती हैं। और भी बहुत कुछ है इन तारों में जो आधुनिक उद्योग विकास की काया ही बदल दे। संभव है कल मानव चांद, मंगल, शुक्र और शनि को छोड़ तारों को टटोले और अपने मतलब की धातुएं ढूंढ़ निकाले।