संगीत पर झूमने वाला पौधा !


तुमने इंसानों औंर जानवरों को तो संगीत पर झूमते हुए देखा होगा। लेकिन क्या कभी किसी पौधे को संगीत की धुन पर झूमते हुए देखा है। विश्व में टेलीग्राफ अथवा सेमोफोर एक ऐसा पौधा है, जो संगीत बजने पर झूमने लगता है। जिस तरह सूरज की रोशनी की तरफ सूरजमूखी का फूल मूड़ जाता है, उसी तरह यह पौधा भी से गीत की धुन पर झूमने लगता है।


यह एक अकटिबंधीय एशियाई झाड़ीनुमा पौधा है। यह बांग्लादेश, भूटान, कंबोडिया, चीन, भारत, इंडोनेशिया लाओस, मलेशिया, म्यांमार, नेपाल , पाकिस्तान, श्रीलंका, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम में पाया जाता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस पौधे में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं। टेलीग्राफ प्लांट पर दुनिया भर के कई संस्थानों में शोध कार्य चल रहे है कि तेज संगीत बजते ही टेलीग्राफ प्लांट ककी पत्तियां क्यों झूमने लगती हैं?