सुन्दर दिखने, सजने संवरने की ललक तो हर नारी के अंदर होती है, चाहे वह अमीर परिवार की हो या मध्यम वर्गीय परिवार की या चाहे वह गरीब ही क्यों न हो। यदि हम थोड़ी सूझ-बूझ से काम लें तो अपने घर में उपलब्ध सामान द्वारा ही अपनी सुन्दरता में निखार ला सकती है। मुगल काल में या उससे पहले भी बेगमें व रानियां अपनी सौंदर्य वृद्धि हेतु उबटन लगाती थीं, सुगंधित स्नान करती थी। इसी तरह की पद्धतियों को अपनाकर, कुछ खाद्यों के उचित संयोजन से लाभदायक सौंदर्य प्रसाधन तैयार कर सकते हैं। आइये, कुछ ऐसे ही सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में जानें जिन्हें हम रसोईघर में मौजूद वस्तुओं से ही तैयार कर सकते हैं।
दूध
रोज रात को दूध की मलाई में एक चम्मच चने या मसूर का बेसन और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगायें। आधे घंटे बाद रगड़ कर साफ कर लें लेकिन चेहरा पानी से सुबह ही धोयें। इसके उपयोग से चेहरा मुलायम और साफ रहेगा।
हल्दी, नींबू, दही, बेसन और कच्चे दूध को मिलाकर लेप तैयार कर लें। इसे गर्दन और चेहरे पर लगाने से आपका रंग बिल्कुल साफ होकर निखर आयेगा।
टमाटर
ताजे लाल टमाटर के रस में दूध की मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाने से तेज धूप लगने के कारण काली और झुलसी हुई त्वचा का रंग साफ हो जाता है और बचा हुआ गूदा लुग्दी का इस्तेमाल गर्दन की सफाई में करें।
चेहरे के दाग एवं धब्बों को मिटाने हेतु टमाटर और मूली के रस को मिलाकर लगायें। एक सप्ताह बाद ही परिवर्तन नजर आने लगेगा।
नींबू
जैतून के तेल में नींबू के रस को मिलाकर लगाने से चेहरे की झाइयां दूर होती हैं। नीबू के छिलके को कोहनी और नाखूनों पर रगड़ने से उनमें चमक आ जाती है और कोहनी का कालापन दूर हो जाता है।
सिर धोने के बाद नींबू का रस बालों में लगाकर सादे पानी से बालों को धो लें। यह कंडीशनर का काम करता है। नींबू का सेवन करने से चेहरे पर कांति बनी रहती है।
ये आलेख भी पढ़िए-
रसोई में मौजूद साधनों से सौंदर्य बढ़ाये (भाग-२)