सिड़नी। आस्ट्रेलिया के क्लीस्पलैंड में एक नेत्रहीन लड़की की शादी में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां सभी मेहमानों ने आंखों पर पट्टी बांधकर शादी में हिस्सा लिया।
दरअसल, ऐसा करने के लिए खुद लड़की ने मेहमानों से गुजारिश की थी। स्टेफ एग्न्यू चाहती थी कि उनकी शादी में सभी लोग वैसा ही महसूस कर सकें, जैसा वे खुद कर रही है। स्टेफ की इस गुजारिश को किसी ने नजर अंदाज नहीं किया और सभी लोग उनकी इच्छा के अनुसार आंखों पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे।
कुछ साल पहले कोन डिस्ट्रोफी नाम की बीमारी की वजह से स्टेफ की आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई थी। पड़ोस में रहने वाले राॅब से उनकी पहेली मुलाकात इस दुखद घटना के बाद हुई। इसके बावजूद राॅब ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया।