नौकरी में सफलता के "गुड़ लुकिंग" जरूरी !


एक अध्ययन के मुताबिक, अच्छे दिखने वाले लोग इंटरव्यू में आसानी से चुन लिये जाते हैं, लेकिन यह भी देखने में आया है कि जो दिखने में अच्छे नहीं होते, लेकिन जिनका ड्रेसिंग सेंस अच्छा होता है, वह इंटरव्यू में टॉप कर सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक, जो लोग आपका इंटरव्यू लेते हैं, जब वे देखते हैं कि आपने अपनी ड्रेसिंग सेंस और लुक में बैलेंस बनाया हुआ है तो वह आपसे बहुत प्रभावित होते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर आप अपने व्यक्तित्व को नियंत्रण में रख सकते हैं, तो आप अपने काम को भी अच्छी तरह हैंडल कर पाएंगे।
अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने के लिए रखें इन बातों का ख्याल-
-अगर कंपनी का कोई ड्रेसकोड है, तो उसी के मुताबिक ड्रेस पहनें।
-ऑफिस पहनने की ड्रेस न तो ज्यादा टाइट हो, न ज्यादा लूज।
-मार्केटिंग जैसी कंपनी में फॉर्मल, सॉफ्टवेयर सेक्टर में सेमी फॉर्मल और मीडिया में कैजुअल ड्रेस पहनें।
-ऑफिस में ज्यादा ब्राइट या ट्रांसपरेंट ड्रेसेज न पहनें। ऐसी ड्रेसेज दोस्तों के साथ की पार्टी के लिए रखें। इन्हें ऑफिस पार्टी में भी पहनने से बचें।
-बालों को अच्छी तरह बनाकर रखें अगर फैल जाते हैं जैल लगाएं। अगर जैल पसंद न हो, तो साथ में एक कंघी रखें, जिससे समय-समय पर बाल सेट कर ले। -आफिस में मेकअप हल्का रखें। अपने चेहरे के बेस्ट फीचर को मेकअप से उभारें और बाकी मेकअप सिंपल रखें। ।
-एक अच्छी क्वॉलिटी का हैंडबैग रखें। ऑफिस के लिए फंकी बैग उपयुक्त नहीं होते।
-अपने साथ हमेशा डियोडरेंट या परफ्यूम रखें। खासतौर से गर्मियों में इसको दिन में तीन बार लगाएं।
-सांस हमेशा ताजी बनाएं रखें। इसके लिए चाहें तो इलायची या सौंफ रख सकती हैं।
-ऑफिस में ज्वैलरी कम से कम पहनें। यह ध्यान रखें कि आपको एलिगेंट लगना है।
-नाखून साफ-सुथरे हों और उन्हें शेप में रखें।
-ऑफिस में आपका नजरिया बहुत मायने रखता है। किसी के साथ बात करते वक्त या अपने आइडियाज बताते वक्त दूसरों की आंखों से आंखें मिलाकर बात करें। -हमेशा ऐसे शूज पहनें, जो कि आउटफिट के साथ मैच करें। जूते हमेशा पॉलिश किए हुए पहनें।
-अपने कपड़ों का चुनाव अपनी शारीरिक बनावट, रंगरूप, मौसम और अवसर के अनुरूप करें।
-अपनी सोच को सकारात्मक रखें। अपने गुणों का स्वयं विश्लेषण करें और उनमें सुधार करें।
-अपने स्वभाव को सरल और सुलझा हुआ बनाए रखें। इससे दूसरे लोग आपके आकर्षण में खिंचे चले आते हैं।
-ब्यूटी का अभिप्राय सिर्फ सुंदर चेहरा नहीं है। इसमें किसी व्यक्ति की पूरी पर्सनैलिटी, ड्रेस सेंस, बोलने व उठने-बैठने का पूरा सलीका शामिल है।