आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक नए जीन की पहचान की है। यह जीन संक्रमण और बीमारी की अवस्था में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) की प्रतिक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस खोज से गठिया के साथ ही कैंसर के लिए भी नया इलाज विकसित करने की राह खुल सकती है।
शोधकर्ताओं के अनुसार, सी6 या एफ 106 नामक यह जीन संक्रामक बीमारियों, कैंसर और डायबिटीज से जुड़े प्रोटी नकी उत्पत्ति को नियंत्रित करता है। आस्ट्रेलिया के काॅमनवेल्थ साइंसटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च आर्गेनाइजेश्न के शोधकर्ता कैमरून स्टीवर्ट ने कहा, 'हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली साइटोकिन्स नामक प्रोटीन की उत्पत्ति करती है। यह प्रोटीन प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के अलावा वायरस और दूसरे रोगाणुओं से बचाव में मदद भी करता है।