लंदन। माथे पर गहरी लकीरें दिल की बीमारी के खतरे का संकेत हो सकती है। ये बात एक स्टड़ी में सामने आई है।
फ्रांस के हाॅस्पिटैलियर यूनिवर्सिटी डे टूलूस के एसोसिएट प्रोफेसर योलांदे एस्क्यूरोल ने कहा,
'हम माथे की लकीरों को बीमारी के संकेत के रूप में शोध कर रहे है क्योंकि यह बहुत आसान और देखने योग्य है। सिर्फ चेहरा देख कर खतरे का संकेत दिया जा सकता है।'
इस प्रकार का अध्ययन ज्योतिष में "मस्तक रेखा" का अध्ययन करके भी प्राचीन काल से दिया जाता रहा हैं, परन्तु हम भारतीय इसे अन्धविश्वास मान कर चुप लगा जाते हैं.