काउंटर व बैठने की जगह में थोड़ा बदलाव करके कारोबार चमकायें कैसे चमकायें--
• नैर्ऋत्य में पूर्व या उत्तर की ओर भारी सामान और बड़े शोकेस।
• संभव हो तो नैर्ऋत्य में ही मालिक का काउंटर रखें।
• आग्नेय में न बैठें। मस्तिष्क में हमेशा क्रोध और तनाव भरा रहेगा।
• पश्चिम की ओर बैठना पड़े तो नैर्ऋत्य की एज लेकर ही काउंटर लगाएं।
• वायव्य में मुख्य काउंटर न लगाएं न ही यहां कैश बॉक्स रखें।
• कैश बॉक्स नैर्ऋत्य की ओर उत्तर की तरफ मुख करके लगाएं।
• मध्य भाग खाली रखें और इस बात को ध्यान में रखें।
• रंगों और डिजाइनों का चुनाव ग्रहों के अनुसार करें।
• शीशे पारदर्शी लगाएं।
• हल्के शोकेस सूर्य के स्थान पर एवं चंद्रमा के स्थान पर लगाएं।
• शनि की वस्तुओं का शोकेस दक्षिण की दीवार से लगा (थोड़ा हटकर) होना चाहिए। .
• वायव्य में ज्वलनशील, आग्नेय में गैसीय, ईशान में अग्नि गुण वाले और नैर्ऋत्य में वाय, जल, अग्नि से युक्त पदार्थ न रखें।