झुर्रियों से बचने के घरेलू उपाय !


इस आलेख में आप पढ़िए झुर्रियां से बचने के घरेलू उपाय-


-चेहरे की चिकनाई बनाये रखने के लिए ताकि झुर्रियां न पड़े, विटामिन-ई का एक कैप्सूल लें। इस कैप्सूल को काटकर उसमें से दवा निकालकर थोड़ी ग्लिसरीन में मिला दें और इस लेप को हल्के-हल्के चहरे और गर्दन पर मालिश करें। आंखों के चारों ओर भी इसे लगा दें। आधे घंटे के बाद धोकर उतारें। इससे त्वचा कस जाती है और झरियां दूर हो जाती है। 



-एक अंडे की सफेदी अच्छी तरह फेंटकर उसमें दो-तीन बूंद ग्लिसरीन और थोड़ी सी मलाई मिला दें। इस लेप को चेहरे पर नियमित रूप से 15 मिनट तक लगाने से चेहरे की त्वचा कस जाती है। अंडे की सफेदी में थोडा सा शहद मिलाकर लगाने से भी झुर्रियां देर से पड़ती हैं। 



-अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ चुकी हैं तो एक बड़े प्याज का रस निकालकर थोड़ा सा मोम और शहद मिला लें ताकि एक गाढ़ा घोल बन जाए। अब इस घोल को आंखों के चारों ओर का भाग छोडकर चेहरे और गर्दन पर मल लें। आधे घंटे बाद खुब ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।


 
-उड़द की दाल को रात भर पानी में भिगोकर सुबह सिल पर पीसकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगा लें। आधे घंटे बाद चेहरा धो डाले। 


इस आलेख को भी पढ़िए-


चेहरे की झुर्रियों से कैसे बचें।


https://dhartikgod.page/article/chehare-kee-jhurriyon-se-kaise-bachen-/UVCXPr.html  


-आंखों की कोरों में झुर्रियां सबसे पहले पड़ती है। इसके अलावा होठों के कोनों में और माथे पर भी उम्र का प्रभाव सबसे पहले पडता है।



-आँखों के चारों ओर की त्वचा बहुत ही कोमल होती है। इस पर कोई भी लेप हल्के हाथों से लगाना व उतारना चाहिये। यहां झूर्रियां देर से पड़े, इसके लिए कोई भी चिकनी क्रीम या मलाई रोज रात की मलें सिर्फ शहद भी आंखों के चारों ओर लगाने से लाभ होता है।



-आँखों के चारों ओर झूर्रियां कम करने के लिये रूई के दो फाहे संतरे के रस में भिगोकर आँखों पर 15-20 मिनट कुछ दिन सुबह के समय रखें।



-आलू का रस मलने से भी आंखों के कोरों की त्वचा की झुर्रिया कुछ दिनों के प्रयोग से समाप्त हो जाती हैं।