हवा में उड़ने वाली कार बिक्री के लिए तैयार !!


फ्लोरिडा। दुनिया की पहली चलने और उड़ने वाली कार फ्लोरिडा में पेश की जा चुकी है। इस वाहन का नाम पर्सनल एयर लैंडिग व्हीकल या पाल-वी रखा गया है। इस गाड़ी के ऊपर रियर प्रोपेलर लगे हैं जिन्हें जब चाहे हटाया जा सकता है। इनकी मदद से यह गाड़ी 12500 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकती है।


हवा में तेज है रफ्तार-


यह गाड़ी गैसोलीन से चलती है और हवा में इसकी सबसे तेज गति 200 मील प्रति घंटा है। वहीं सड़क पर इसकी गति 100 मील प्रति घंटा है।
पहले ही हो चुकी है गाड़ियों की बुकिंग-हाॅलैंड में बनी इस गाड़ी का तेजी से उत्पादन किया जा रहा है। इसकी पहले ही 70 लोगों ने बुकिंग कर दी है।


उड़ने के लिए रनवे ही जरूरत-


इस कार को काॅर्बन फाइबर, टाइटेनियम और एल्युमिनियम से बनाया गया है और इसका वजन 680 किलोग्राम है। इस गाड़ी को गायरोकाॅप्टर बनने के बाद उड़ने के लिए 540 फीट लंबे रनवे की जरूरत पड़ती है और लैंडिंग के लिए 100 फीट की जगह की जरूरत होती है


कंट्रोल स्टिक से उड़ती है गाड़ी-


इसमें एक कंट्रोल स्टिक दिया गया है जिसकी मदद से ड्राइवर इस गाड़ी को मोटर बाइक की तरह हवा और सड़क पर झुका सकता है। डिंगेमनसे ने कहा, अब तक आपने उड़ने वाली गाडियों को सिर्फ फिल्मों में देखा होगा, लेकिन अगले साल से यह आपके सामने मौजूद होगी।