देसी मिर्ची से मधुमेह-कैंसर का इलाज होगा (शोध)


रायपुर। अब एक मिर्ची से मधुमेह और कैंसर जैसी घातक बीमारियों का इलाज हो सकेगा। छत्तीसगढ़ के रामलाल लहरे ने इस खास तरह की मिर्ची को खोजा हैं।


रायपुर के शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में एमएससी अंतिम वर्ष (बायोटेक्नोलाॅजी) के छात्र रामलाल लहरे सरगुजा के वाड्रफनगर में इस मिर्ची की खेती कर रहे हैं। इस मिर्ची की एक खासियत यह भी है कि यह ठंडे क्षेत्र में पैदा होती है और कई सालों तक इसकी पैदावार होती है। छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी और वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ के. आर. साहू ने छात्र लहरे को शोध में तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया है।


अभी और अध्ययन होना बाकी: रायपुर के शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. संजना भगत ने कहा कि उपरोक्त शोध पत्र के आधार पर यह दावा किया जा सकता है। लेकिन अभी मिर्ची पर और अध्ययन की जरूरत है।