डीकेजी के पी के गुप्ता ने पिता जी की पुण्य तिथि मनाई

 



हापुड़। 24 दिसम्बर। (ब्यूरो) बैंक आफ बड़ौदा हापुड़ के पूर्व हैडकैशियर व डीकेजी के सदस्य पी के गुप्ता ने अपने पिताजी श्री प्रेमनिधि गुप्ता की 7 वीं पुण्यतिथि पर गोल मार्केट स्थित अपने रेडीमेड शोरूम पर चावलों की स्वादिष्ट ताहरी का वितरण किया। आने जाने वाले और पड़ौसी दुकानदारों ने बड़े चाव से इसका आनन्द लिया। इनके दोनों पुत्र पुषार, दीपांशु ने पूरी मेहनत व लगन के साथ कार्य किया।


डीकेजी के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शरण चैबे जी, महामंत्री सत्य प्रकाश गर्ग कन्वीनर योगेन्द्र कुमार गोयल आदि भी उपस्थित रहे।