छींक रोकना है खतरनाक !

https://www.dhartikgod.page/2019/12/chheenk-rokana-hai-khataranaak-ZfJ0TM.html

आपने अक्सर सुना होगा कि छींक रोकना नुकसान दायक होता है। डाॅक्टर भी चेतावनी देते हैं, कि छींक रोकने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। इसके बावजूद कई बार लोग सार्वजनिक स्थानों पर छींकने से कतराते हैं। यह खबर पढ़कर आप कभी ऐसा नही करेंगे। ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर के रहने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति ने छींक रोकी तो उनका गला अंदर से फट गया और वे अस्पताल जा पहुंचे। छींक के बाहर न आने पर हवा के बुलबुले पूरे जोर से उनके गले से होते उनकी छाती की गहरी मांसपेशियों तक जा पहुंचे। उनका गला जाम हो गया जिससे न तो वे कुछ खा सके और न बोल पाए।
डाॅक्टरों ने उन्हें सात दिन अस्पताल में रखा जहां उन्हें ट्यूब के जरिए खाना खिलाया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उस शख्स ने दोबारा ये गलती न दोहराने की कसम खा ली हैं।