चट्टान पर लाठी मारी (बाइबिल की कहानियां)


मूसा जब इस्राइलियों को मिस्र देश से लेकर कनान देश की ओर चला, तब में इस्राइलियों ने अपने डेरे रपीदीम में खड़े किए। वहां पर उन्हें पीने का पानी नहीं मिला। तब सब इस्राइली मूसा पर बड़बड़ाने लगे, 'तू हमें लड़के वालों और पशुओं समेत प्यासा मार डालने के लिए मिस्र से क्यों ले आया है? तब मूसा ने यहोवा (परमेश्वर) को पुकारा और कहा, 'इन लोगों के साथ मैं क्या करूं? ये लोग मुझे पत्थरवाह करने को तैयार हैं।'यहोवा ने मसा से कहा, 'इस्राइल के वृद्ध लोगों में से कुछ को अपने साथ ले और जिस लाठी को तूने नील नदी पर मारा था, उसी लाठी को लेकर उन लोगों के साथ होरेब पहाड की ओर चल। वहां मैं एक चट्टान पर खड़ा रहूंगा। तू उस चट्टान पर मारना। तब उस चट्टान में से पानी निकलेगा, जिसे ये लोग पिएं। तब मूसा ने ऐसा ही किया और इस्राइलियों ने चट्टान से निकला पानी पिया। फिर इस्राइली लोग चलते-चलते सीनै नाम के जंगल के कादेश में आए। वहां भी इन लोगों को पीने का पानी नहीं मिला। तब इस्राइली मूसा और हारुन से झगड़ने लगे। वे लोग भूल गए कि रपीदीम में यहोवा ने चट्टान से पानी दिया था। तब मूसा और हारुन यहोवा के पास गए। उन्हें यहोवा का तेज दिखा। तब यहोवा ने मूसा से कहा, 'उस लाठी को ले और तू अपने भाई हारुन समेत सबको इकट्ठा करके उनके देखते चट्टान से बातें कर, तब वह अपना जल देगी। इस प्रकार तू सब लोगों और जानवरों को वह जल पिलाना।'


मूसा और हारुन ने सब लोगों को चट्टान के पास जमा किया। तब मूसा ने अपनी लाठी चट्टान पर दो बार मारी और पानी निकला। तब सब लोगों और जानवरों ने उस पानी को पिया। यहोवा ने मूसा और हारुन से चट्टान से बात करने के लिए कहा था, परंतु मूसा ने दो बार चट्टान पर लाठी मारी। इसलिए यहोवा ने मूसा और हारुन से कहा, 'तुमने जो मुझ पर विश्वास नहीं किया और मुझे इस्राइलियों की दृष्टि में पवित्र नहीं ठहराया, इसीलिए तुम इस मंडली को उस देश में पहुंचाने न पाओगे, जिसे मैंने उन्हें दिया है।


यहेजकेल 18:9 'मेरी विधियों पर चलता और मेरे नियमों को मानता हुआ सच्चाई से काम किया हो, ऐसा मनुष्य धर्मी है, वह निश्चय जीवित रहेगा, प्रभु यहोवा की यह वाणी है।'