वाशिंगटन। गुम हुए पर्स के मिलने की खुशी सबको होती है। गुम हुआ पर्स अगर सभी कागजात और रकम सहित मिल जाए तो ज्यादा खुशी होती है। और अगर गुम हुआ बटुए में अधिक पैसे रखकर मिल जाएं तो कितनी खुशी होगी। कुछ ऐसी ही खुशी अमेरिका के ओमाहा निवासी हंटर आजकल महसूस कर रहे हैं। इनका खोया पर्स न सिर्फ सही सलामत मिला, बल्कि लौटाने वाले ने पार्टी करने के लिए उसमें अपने पास से और रकम डाल दी। एक यात्रा के दौरान इनका पर्स खो गया था। कुछ दिन बाद उन्हें एक अनाम शख्स का भेजा हुआ पैकेट मिला। उसमें उनके पर्स के साथ एक खत भी रखा था जिसमें लिखा था कि मुझे ये पर्स कहीं गिरा मिला था। मुझे लगता है तुम्हें इसकी जरूरत होगी। आल द बेस्ट।
खत में नीचे एक और नोट लिखा था, मैंने तुम्हारे पर्स में रखी रकम को 100 डाॅलर कर दिया है, ताकि तुम पर्स वापस मिलने की पार्टी कर सको।