सीएटल। दुनिया की सबसे बड़ी आनलाइन शाॅपिंग कम्पनी बन चुकी अमेजन अपनी सेल्स को लेकर पहले ही कई रिकाॅर्ड बना चुका है, लेकिन अब कम्पनी ने अमेरिका के सीएटल स्थित अपने हेड आफिस में एक घना जंगल बनाया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
कांच के बड़े गुंबद से ढका है ये जंगल: जहां माइक्रोसाॅफ्ट के कर्मचारियों के लिए ट्री हाउज बना है, एप्पल के कर्मचारियों के लिए अंतरिक्ष यान बनाया गया है, इसी तरह अब अमेजन ने अपने कर्मचारियों के लिए अद्भुत आर्किटेक्चर बनाया है। कम्पनी में काम करने वाले लोगों के लिए आफिस कैंपस के अंन्दर एक घना और खूबसूरत जंगल बनाया गया है।