मैं अभी तक अकेला क्यों हूं ?? 


मित्रों! हर किसी लड़के-लड़की की तमन्ना होती है कि उसकी कोई गर्ल फ्रेन्ड या बॉर्य फ्रेन्ड हो, जिस से वे अपने दिल की बात कर सके, और उसके दिल की बात सुन सके, परन्तु वे चाह कर भी अपना कोई साथी नहीं बना पाते, एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन से पता चला है कि इसके कुछ कारण होते हैं, जिन्हे इग्नोर करने के कारण लड़के अपनी गर्ल फ्रेन्ड व लड़कियां अपना बॉय फं्रेड नहीं बना पाते, साथियों! लेख  में बताये गये कुछ कारणों को छोड़कर, बाकि सारे कारण लड़के और लड़कियां दोनों पर समान रूप से लागू होते हैं, साथियों! नमस्कार मैं संजय कुमार गर्ग, नवलेखा में एक नये लेख के साथ फिर एक बार आपका स्वागत करता हूं-
ये कारण हैं-
1-आपका एकान्त प्रिय होना -यदि आपको एकान्त में रहना या रिजर्व रहना अच्छा लगता है तो आपका कोई दोस्त या गर्ल फ्रेन्ड नहीं होगी, क्योंकि यदि आप किसी से घुलमिल नहीं सकते तो सब आपको एटीट्युड वाला बन्दा समझेंगे और आपसे दोस्ती करना पसन्द नहीं करेंगे और आपसे दूरी बनाये रखेगे, अतः यदि आप चाहते हैं कि आपकी भी गर्ल फ्रेन्ड हो तो आपको लोगों से साथ बैठना चाहिए उनसे बातें करनी चाहिए। तभी आप अपने लिए कोई बेस्ट पार्टनर सर्च कर पायेंगे।
2-आपकी शायनैस या शर्मिलापन (Be shy)-यदि आपके अन्दर शाईनेस या शर्मिलापन है तो भी आप सिंगल ही रह जायेगे क्योंकि यदि आप किसी लड़की को पसन्द करते हैं परन्तु उससे अपने दिल की बात कह नहीं पाते तो वो कैसे आपके जज्बात को समझ पायेगी? इसके लिए जरूरी है आप अपने अन्दर बोल्डनेस क्रियेट करें और अपने दिल की बात बेझिझक उससे कह दें। 
3-आपका पढ़ाकू या बुक वॉम होना (Book Worm) -आपका पढ़ने वाला होना आपके कैरियर के लिए तो अच्छा हो सकता हैं परन्तु यदि आप पढ़ाकू होने के साथ रिजर्व भी रहते हैं तो आपके ज्यादा दोस्त नहीं होगें, ना ही आपकी कोई गर्लफेन्ड होगी, इसलिए यदि आपको अपनी गर्लफेन्ड बनानी हैं और लड़कियों को बॉयफ्रेन्ड बनाना है तो आपको फ्रेन्डली भी होना पढ़ेगा, तभी आप सिंगल से डबल हो पायेंगे।
4-बुरे दोस्तों का साथ। बेड फ्रेड सर्किल (Bad Friends Circle)-यदि आपके फेन्ड सर्किल में बुरे दोस्त हैं जो हमेशा किसी न किसी से झगड़ते रहते हैं, शराब-सिगरेट पीते हैं, भले ही आप ऐसा न करते हों, परन्तु खराब कम्पनी के कारण आप भी वैसे ही माने जायेगे, ऐसे लड़कों से लड़किया दूरी बनाकर रहती हैं, और उनसे दोस्ती करना पसन्द नहीं करती अतः यदि आपको किसी गर्ल फ्रेन्ड की तलाश है तो आपको अपनी बेड कम्पनी छोड़नी होगी। तभी लड़कियां आपकी ओर अट्रेक्ट होगी और आपको अपने सपनों की राजकुमारी मिलेगी।
5-एटीट्युड होना (Show Attitude) -यदि आपमें अपने पैसे, बॉडी या अन्य किसी  चीज को लेकर कुछ ज्यादा ही एटीट्युड है, तो भी लड़कियां ऐसे लड़कों को इग्नोर करती हैं, और आप अपने एट्टीयुड को लेकर सिंगल ही रह जाते हैं।
6-मेरी पर्सनल्टी अच्छी नहीं है (I don't have an attractive Personality)  -बहुत से युवकों और युवतियों में कॉम्पलेक्स आ जाता है कि मेरी पर्सनल्टी अच्छी नहीं ह,ै मैं हैंडसम या खुबसूरत नहीं हूं, मेरी बॉडी अच्छी नहीं है आदि आदि। इस कारण वो किसी लड़की को प्रपोज ही नहीं कर पाते। मैं उन लड़कों से पूछना चाहता हूं कि क्या वे सभी लड़के किसी हीरों की तरह दिखते जिनकी गर्लफ्रेन्ड होती हैं? या फिर सारी लड़कियां किसी हिरोईन की तरह दिखती हैं?   नहीं नां? केवल उनके लुक अच्छे होते हैं, अब आप सोचेगे कि लुक कैसे बनाये, अच्छे ड्रेस सेन्स से, कॉफिडेन्ट रहने से, अच्छे बिहेव से, चुस्त-फुर्तिला रहने से आप अपने गुड लुक बना सकते हैं, और हर किसी के चहेते बन सकते हैं।
7-आप में कॉनफिडेस की कमी है (Lack of Confidence)-यदि आपमें किसी लड़की को प्रपोज करना तो दूर, बात करने तक की भी हिम्मत नहीं है तो आपमें निश्चित ही लैक ऑफ कॉंफिडेन्स है, यदि आप किसी को चाहते हो परन्तु उससे कह नहीं पाते तो ये आपके लैक ऑफ कॉन्फिडेन्स को बताता है, अपने को चैंलेज कीजिए, कि आज मैं उससे अपने दिल की बात जरूर कहूंगा, बार-बार अपने आप को बूस्टअप कीजिए, चैंलेज कीजिए इससे आपका कॉफिडेन्स लेबल बढ़ेगा और आप अपने दिल की बात उससे कह पायेंगे।
8-आपको अभी तक बेस्ट लड़की नहीं मिली (could not find the Best Girlfriend)-दोस्तों यदि आपमें ऊपर बताई गयी कमियां नहीं हैं, और तब भी आप सिंगल है तो सकता है आपको अभी तक अपनी बेस्ट फ्रेन्ड टकराई ही ना हो, हो सकता है वो जल्दि ही आपको मिल जाये, इसलिए अपनी उम्मीद बनायें रखिऐ।


            -संजय कुमार गर्ग